कानपुर के साईं भक्तों को मिलेगा शिरडी की चरण पादुका का सौभाग्य
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
कानपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के सहयोग से शहर में पहली बार शिरडी के श्री साईनाथ महाराज के अवतार काल में उनके द्वारा प्रयोग की गई चरण पादुका साईं दरबार बिठूर में कानपुर के साईं भक्तों के दर्शनार्य शिरडी से 14 दिसंबर को एक दिन के लिए जनपद आ रही हैं। यह जानकारी गैंजेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में साईं कथावाचक शुभम बहल, साईं भक्ल कविता कोटवानी कपूर व साई दरबार बिठूर की संस्थापिका नरूला ने पत्रकारों को दी।
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि पादुका रविवार को सुबह 10 बजे श्री साई दरबार बिठुर मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात शोभा यात्रा निकाली जायेगी। साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक भक्त दर्शन प्राप्त स्कर सकेंगे। इसके अलावा दिन भर मंदिर में भजन कीर्तन और दोपहर 12 बजे भण्डारा जो कि साईंं इच्छा तक चलेगा।
श्री साईं दरबार मंदिर बिठूर के सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों और आयोजक सतनाम कौर नरुला, कविता कोटवानी कपूर, शुभरम बेहल, वीके मिश्रा ने कानपुर शहर और आसपास के समस्त साईं भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री साई दरबार बिठूर में पहुँच कर बाबा की पवित्र चरण पादुका का दर्शन लाभ उठाये और साईं का आर्शीवाद प्राप्त करें।
साईंकथा वाचक शुभम बहल भक्तों को आशीर्वचन देंगे। इस अवसर पर साईंकथा वाचक शुभम बहल भक्तों को आशीर्वचन देकर कृतार्थ करेंगे। साथ ही शिरडी से विशेष रूप से पधार रहे प्रख्यात भजन गायक पारस जैन के भजनों का आनंद भी भक्त ले सकेंगे। साईं दरबार बिठूर के वीके मिश्रा और अन्य सहयोगियों ने नगर के श्रद्धालुओं इस महा अवसर का लाभ उठाने का निवेदन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



