खड़गपुर : साईं आर्ट अकादमी के वार्षिक उत्सव में कला और सेवा का संगम, प्रतिभाओं का हुआ भव्य समागम
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
खड़गपुर (मेदिनीपुर), 12 जनवरी (हि. स.)। स्थानीय मालंचा मार्ग स्थित प्रजापति भवन में रविवार शाम साईं आर्ट अकादमी (प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ से संबद्ध) द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह–2026 हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष भर की चित्रकला प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नन्हे कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ संगीत शिक्षक प्रहलाद बनर्जी ने कहा कि कला बच्चों में अनुशासन, संवेदना और आत्मविश्वास का विकास करती है।
समारोह की विशेषता रही कि समाज सेवा से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट, पीएनके परिषद और ‘माना खड़गपुर’ की सक्रिय भागीदारी रही। मुख्य अतिथि के रूप में नगर थाना प्रभारी प्रतिभा हालदार और सहायक उप-निरीक्षक अजीजा खातून उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में जेवियर ओके इंटरनेशनल विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. हेमलता तथा वरिष्ठ संगीत शिक्षक प्रहलाद बनर्जी शामिल रहे।
नगर के कई वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा। अकादमी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य के. शिव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार अभिमन्यु गुप्ता ने प्रभावी ढंग से किया, जिसके लिए उन्हें ‘खड़गपुर विशिष्ट सम्मान’ से नवाजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



