साइना नेहवाल करेंगी कोलकाता में सातवें एकल रन का उद्घाटन
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
कोलकाता, 10 दिसम्बर (हि.स.)। फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसायटी के युवा प्रकोष्ठ एफटीएस युवा ने बुधवार को अपने प्रमुख आयोजन, एकल रन के सातवें संस्करण की घोषणा की। यह आयोजन आगामी 4 जनवरी, 2026 को गोडरेज वाटरसाइड, कोलकाता में आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल करेंगी।
यह आयोजन स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ एकल विद्यालय पहल के माध्यम से ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए धन जुटाने का प्रमुख मंच है। आयोजक बताते हैं कि इस बार कार्यक्रम में विविध वर्गों में प्रतिभाग की उम्मीद है, जिनमें 21 किमी, 10 किमी, पांच किमी और बिना समय माप के तीन किमी मनोरंजन दौड़ शामिल हैं, जिससे सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते हैं।
एफटीएस युवा के अध्यक्ष ऋषभ सरावगी ने मीडिया काे संबाेधित करते हुए कहा कि हमें साइना नेहवाल का उद्घाटनकर्ता के रूप में स्वागत करके गर्व है। उनकी उपलब्धियां और संघर्ष हमारी संस्था के संकल्प, उत्कृष्टता, प्रेरणा और सशक्तिकरण को दर्शाती हैं। यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है बल्कि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा जैसे समाजोपयोगी उद्देश्य का भी समर्थन करता है।
एकल रन के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव बागला ने कहा कि एकल रन केवल एक मैराथन नहीं है, यह ग्रामीण भारत के उज्जवल भविष्य के लिए एक सामाजिक पहल है। साइना नेहवाल का उद्घाटन इस अभियान को और प्रेरणा देगा और सहभागी समुदायों को एकजुट करेगा।
आयोजकों ने कहा कि पिछले संस्करणों में व्यापक समर्थन और उत्साह देखा गया है तथा इस बार भी बड़ी संख्या में भागीदारी और फंड संग्रह की अपेक्षा है, जिससे एकल विद्यालय परियोजना के माध्यम से ग्रामीण व आदिवासी बच्चों की शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



