शालबनी में भीषण सड़क हादसा, दो घायल

मेदिनीपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणशोल जंगल के पास शनिवार दोपहर करीब दो बजे हुई सड़क दुर्घटना में कोतवाली थाना पथरा निवासी दो युवक पुचा डोलोई और अभी डोलोई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। उनकी मोटरसाइकिल दो टुकड़ों में बिखर गई।

घटना के कुछ समय बाद पथदर्शियों ने सड़क पर अचेत पड़े दोनों युवकों को देखा तो तुरंत रुककर उन्हें किनारे ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके चलते चालक का नियंत्रण हट गया और यह भीषण दुर्घटना हो गई।

सूचना मिलने पर शालबनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया और दोनों युवकों को गंभीर हालत में मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता