यमुनानगर में सैलून संचालक पर हमला, कई नामजद

यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के जगाधरी क्षेत्र में एक सैलून संचालक के साथ योजनाबद्ध तरीके से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दुर्गा गार्डन इलाके में हुई इस घटना में पीड़ित को बहाने से सुनसान गली में बुलाकर घेर लिया गया और उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया गया। चौधरी कॉलोनी निवासी पीड़ित कर्ण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सैलून पर काम करने के लिए उसने एक युवक से फोन पर संपर्क किया था।

आरोपी ने नौकरी से संबंधित बातचीत के बहाने उसे सफायर होटल के पास बुलाया और वहां से अपने परिचितों के इलाके दुर्गा गार्डन की ओर ले गया। जैसे ही कर्ण गली में पहुंचा, पहले से मौजूद 10 से अधिक युवकों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज के बाद बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में कर्ण को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से हथियार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी अर्जुन नगर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक मोटरसाइकिल तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए।

पुलिस ने कर्ण के बयान के आधार पर रितिक, सुमित, गोविंद और सूरज सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी निर्मल चंद ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार