बसपा उम्मीदवार विनीता पांडेय ने 'डोर टू डोर' जनसंपर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक

मुंबई, 14 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार का शोर थमने के बाद, अब उम्मीदवार व्यक्तिगत स्तर पर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। इसी कड़ी में प्रभाग क्रमांक 10 (क) से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रत्याशी विनीता विनोद पांडेय ने बुधवार को सघन 'डोर टू डोर' अभियान चलाया।विनीता पांडेय ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एक शिक्षित और साफ छवि वाले प्रतिनिधि का चुनाव करें। इस बार के चुनाव की विशिष्टता पर जोर देते हुए विनीता पांडेय ने कहा कि इस बार का मनपा चुनाव कई मायनों में अलग है। पैनल सिस्टम से होने वाली वोटिंग मतदाताओं के लिए नई है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि लोग ईवीएम पर वोट डालने की सही प्रक्रिया को समझें ताकि उनका मत व्यर्थ न जाए। उन्होंने मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर निर्भीक होकर वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया।विनीता पांडेय क्षेत्र में एक शिक्षित और ऊर्जावान युवा चेहरे के रूप में उभरी हैं। वह विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से जनहित के कार्यों में सक्रिय रही हैं। स्थानीय लोगों के बीच उनकी छवि एक कर्मठ समाजसेविका की है, जो अब राजनीति के माध्यम से जनसेवा के दायरे को विस्तार देना चाहती हैं। क्षेत्र के नागरिक अब आगामी मतदान के दिन अपनी राय ईवीएम के जरिए दर्ज करेंगे, जहां विनीता पांडेय को युवा वर्ग और बदलाव चाहने वाले मतदाताओं का अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार