सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क समय में बदलाव को लेकर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में लगने वाले प्रवेश शुल्क के समय में बदलाव को लेकर गुरुवार को मां आनंदी संस्था एवं पूर्व सैनिकों के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान संस्था की महिला सदस्य भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सैंडिस कंपाउंड में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शुल्क लिया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शुल्क व्यवस्था के आड़ में कई लड़के-लड़कियां मैदान के अंदर अनुचित गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। जिससे वातावरण प्रभावित होता है। प्रिया सोनी ने जिलाधिकारी से शुल्क के समय में बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए शुल्क वसूली के समय में परिवर्तन किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आश्वासन मिलने पर प्रिया सोनी ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्था आगे भी समाज के हित से जुड़े मामलों को इसी तरह उठाती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर