सांबा गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांबा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
सांबा, 11 जनवरी (हि.स.)।
सांबा गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांबा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस स्टेशन पुरमंडल की टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी के तीन प्रयासों को नाकाम बनाया।
इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तारगोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांबा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। किया छह गोवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त तीन वाहनों को जब्त किया।
पहली कार्रवाई पुलिस स्टेशन पुरमंडल की टीम ने गश्त के दौरान पचोली क्षेत्र में एक ऑटो लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके21सी-3904 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन के भीतर एक गोवंश पाया गया जिसे क्रूरता से बांधकर बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से गोवंश तस्कर मदन मोहनपुत्र सुरज प्रकाश निवासी राजिंदरपुरा बगूना तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन पुरमंडल में धारा 223 बीएनएस एवं 11 पीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दूसरी कार्रवाई एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने खड़ा मडाना में वाहन जांच नाके के दौरान एक ऑटो लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके21जे-0613 को रोका। जांच करने पर वाहन में चार गोवंश पाए गए जिन्हें अमानवीय तरीके से बांधकर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गोवंश तस्कर जतिंदर कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी खड़ा तहसील बाड़ी ब्राह्मणा जिला सांबा को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया।
इस मामले में भी धारा 223 बीएनएस एवं 11 पीसीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
तीसरी घटना में पुलिस स्टेशन पुरमंडल की टीम ने टी-चौक पुरमंडल पर वाहन जांच के दौरान एक अन्य ऑटो लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके20सी-4085 को रोका। जांच के दौरान वाहन में एक गोवंश पाया गया जिसे क्रूर तरीके से बांधकर बिना अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में गोवंश तस्कर अमीन पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी तेल्ली बस्ती बाड़ी ब्राह्मणा जिला सांबा को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर धारा 223 बीएनएस एवं 11 पीसीए एक्ट के तहत आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



