सांबा पुलिस ने मारपीट के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार और उनसे धारदार हथियार बरामद किए
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
सांबा, 25 दिसंबर (हि.स.)। सांबा पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने बारी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन में दर्ज मारपीट के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक धारदार हथियार बरामद किया है।
अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
2३ 12 2025 को बंटी पुत्र रतन लाल निवासी राजीव कॉलोनी बारी ब्राह्मणा ने पुलिस स्टेशन बारी ब्राह्मणा में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि उसके भतीजे पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन बारी ब्राह्मणा में एफआईआर संख्या 212 2025 धारा 126 115 352 191 बीएनएस 4 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस स्टेशन बारी ब्राह्मणा की टीम ने कई छापेमारी करने के बाद आरोपी मोहित कुमार पुत्र जीत राज निवासी आर.एस.पुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और इस मामले में दो अन्य आरोपियों नाबालिगों को भी हिरासत में लिया। आरोपी अपराध करने के बाद फरार हो गए थे और उन्हें हिरासत में लिया गया। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



