सांबा पुलिस ने विजयपुर में नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)।
नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस स्टेशन विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 11.06 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ बरामद की गई है।
पुलिस टीम ने शिव नगर विजयपुर के पास विशेष नाका चेकिंग के दौरान राख बारोटियां की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार के पास से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान शीतल कुमार पुत्र मदन लाल निवासी काला गेट, बड़ी ब्राह्मणा जिला सांबा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीला पदार्थ और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन विजयपुर में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



