संदेशखाली गवाह दुर्घटना मामला : ट्रक चालक अलीम मोल्ला गिरफ्तार

कोलकाता, 22 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली मामले से जुड़े एक गवाह की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में आरोपित ट्रक चालक अलीम मोल्ला को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। यह हादसा सत्यमजीत घोष की मौत से जुड़ा है, जो निलंबित तृणमूल नेता शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के प्रमुख गवाह भोला घोष के छोटे बेटे थे।दक्षिण बंगाल के आईजी सुप्रतिम सरकार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इसके पीछे क्या कुछ वजह रही है।

सरकार के अनुसार, अलीम मोल्ला को जिले के एक गुप्त ठिकाने से सुबह के समय पकड़ा गया। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की सटीक जगह को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। आरोपित को आज उत्तर 24 परगना जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां सरकारी वकील पुलिस हिरासत की मांग करेंगे।

इस मामले में अब तक यह पांचवीं गिरफ्तारी है। साथ ही, यह उन दस लोगों में से दूसरा आरोपित है, जिनके नाम भोला घोष ने इसी महीने नाजात थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में बताए थे। इससे पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के नाम भोला घोष की शिकायत में शामिल नहीं थे।

यह हादसा दस दिसंबर को हुआ था। भोला घोष अपने बेटे सत्यमजीत घोष के साथ जिला अदालत जा रहे थे, जहां उन्हें शेख शाहजहां के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराना था। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सत्यमजीत घोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोला घोष किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। उनकी गाड़ी चला रहे चालक शहनूर मोल्ला की भी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

भोला घोष लगातार यह दावा करते रहे हैं कि हमला उनके ऊपर किया गया था, न कि उनके बेटे पर। उनका कहना है कि वह शेख शाहजहां के खिलाफ अहम गवाह हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि 16 पहियों वाले ट्रक को अलीम मोल्ला ही चला रहा था।

शुरुआत में इस हादसे को आमने सामने की टक्कर बताया गया था। बाद में भोला घोष ने बयान दिया कि ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी को कई बार टक्कर मारी और कुछ दूर तक घसीटते हुए बासंती हाईवे किनारे पानी भरे इलाके में धकेल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बाद में भोला घोष के बयान की पुष्टि की थी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां होने से इनकार नहीं किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर