गलत तरीके से आरओबी बना तो साढ़े तीन सौ परिवार होंगे प्रभावित – संजय साव
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
नवादा, 14 जनवरी (हि.स.)।नवादा रेलवे स्टेशन के समीप स्वीकृत रेलवे आरओबी को लेकर नगर की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर सांसद और नगर परिषद से जुड़े जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है
सांसद विवेक ठाकुर का कहना है कि हर हाल में रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा, वहीं नगर परिषद अध्यक्ष के पति एवं पूर्व अध्यक्ष संजय साहू ने इसे वर्तमान स्वरूप में जनहित के लिए नुकसानदायक बताया है।
बुधवार को नगरवासियों के साथ आयोजित एक प्रेस वार्ता में संजय साहू ने प्रशासन और सांसद को आगाह करते हुए कहा कि यदि रेलवे अंडरपास गलत तरीके से बनाया गया, तो इससे सीधे तौर पर करीब साढ़े तीन सौ परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनजीवन को संकट में डालना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रस्तावित डिजाइन से स्थानीय दुकानदारों, छोटे व्यवसायियों और आसपास के रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान होगा। इससे लोगों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा और सामाजिक असंतोष भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरा होटल या मकान टूटने वाला नहीं है ।उससे अलग हटकर निर्माण का कार्य होगा यह गलत भ्रम फैलाया जा रहा है ।संजय साहू ने यह भी आरोप लगाया कि जनहित की अनदेखी कर जल्दबाज़ी में निर्णय लिया जा रहा है, जो आगे चलकर बड़े आंदोलन का कारण बन सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



