संजौली मस्जिद मामला : हिंदू संघर्ष समिति ने किया शस्त्र पूजन, प्रशासन को दी चेतावनी

शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। संजौली मस्जिद विवाद के बीच गुरुवार को संजौली में हिंदू संघर्ष समिति ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम समिति के क्रमिक अनशन के दसवें दिन किया गया। समिति का कहना है कि शस्त्र पूजन का उद्देश्य सनातन जागरण का संदेश देना है। पूजन के दौरान समिति के नेताओं विजय शर्मा और मदन ठाकुर ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन छल करने की कोशिश न करे और कोर्ट के आदेशों को ईमानदारी से लागू करे।

हिंदू संघर्ष समिति का कहना है कि संजौली मस्जिद को अदालत द्वारा अवैध करार देने के बावजूद न तो बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया है और न ही ढांचे को गिराया गया है। समिति का कहना है कि मस्जिद को पहले नगर निगम अदालत और बाद में जिला अदालत ने अवैध करार दिया था लेकिन आज तक किसी आदेश पर कार्रवाई नहीं हुई।

समिति नेताओं ने कहा कि बीते 14 नवंबर को मस्जिद में नमाज को लेकर विवाद के बाद दो महिलाओं सहित छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, जबकि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा था। इसी के विरोध में हिंदू संगठन के लोग संजौली थाना के बाहर अनशन पर बैठे थे और 21 नवंबर को महाप्रदर्शन होना था, जिसे प्रशासन के आश्वासन पर टाल दिया गया।

हिंदू संघर्ष समिति और प्रशासन की संयुक्त कमेटी बनाई गई है और अब अगली बैठक 29 नवंबर को होगी। समिति को इस बैठक से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। हालांकि समिति का कहना है कि यदि निर्णय हिन्दू समाज के पक्ष में नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। विजय शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को उकसाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और शुक्रवार की नमाज संजौली मस्जिद में न की जाए, बल्कि किसी अन्य स्थान पर की जाए। उन्होंने कहा कि समिति शांति चाहती है, लेकिन संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।

वहीं, समिति नेता मदन ठाकुर ने लोगों से अपने घरों में आत्मरक्षा हेतु हथियार रखने की अपील की और कहा कि यदि 29 नवंबर की बैठक में सकारात्मक फैसला नहीं हुआ तो हिंदू समाज बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन बातचीत के बावजूद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा पा रहा है।

समिति ने स्पष्ट किया है कि उनकी मुख्य मांगें संजौली मस्जिद की बिजली और पानी का कनेक्शन काटना तथा अवैध ढांचे को गिराना जारी रहेंगी और आने वाले दिनों में हिंदू समाज कोर्ट के आदेशों को लागू करवाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा