‘सांता की सीख’ अभियान के तहत दिल्ली पुलिस का शहरव्यापी साइबर जागरूकता कार्यक्रम

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने इस त्योहारी मौसम में साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘सांता की सीख’ नाम से एक व्यापक शहरव्यापी साइबर अवेयरनेस अभियान चलाया। यह अभियान राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों में एक-एक प्रमुख स्थान पर आयोजित किया गया, जहां बाजारों और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भारी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार और इंटरनेट उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करना है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नवाचारपूर्ण और इंटरैक्टिव तरीकों का उपयोग किया गया।

जमीनी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सभी 15 पुलिस जिलों में एक-एक प्रमुख स्थान पर ऑन-ग्राउंड आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्नों और खेलों के माध्यम से लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए साइबर जागरूकता संदेशों से युक्त छोटे उपहार भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम स्थलों पर साइबर सुरक्षा से संबंधित स्टैंडी और पोस्टर लगाए गए। इसके अलावा व्याख्यान, प्रश्नोत्तर सत्र और साइबर अपराधों पर आधारित आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया गया।

पुलिस ने नागरिकों को ऑनलाइन सतर्क रहने, किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी साझा न करने और साइबर अपराध से संबंधित किसी भी घटना की तुरंत संबंधित एजेंसियों को सूचना देने की सलाह दी। यह शहरव्यापी अभियान दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ चल रही निरंतर मुहिम का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी