आईएएस के बयान पर ब्राह्मणों में गुस्सा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
फर्रुखाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर कार्यरत संतोष वर्मा आईएएस के आरक्षण के समर्थन को लेकर बयान से नाराज ब्राह्मणों ने गुरुवार को राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने गृहसचिव को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बयान को घृणित व निन्दनीय बताया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राह्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राह्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है। जिसे लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उद्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है।
राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा मांग करता है कि उक्त विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच कराते हुये दण्डित किया जाये, ताकि आईएएस जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड्यंत्रों में शामिल न हों।
महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही चाहता है। किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है। इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग करता है। जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न कर सके। ज्ञापन देने वालाें
में अमन दुबे, सुमन दुबे, अंकित दीक्षित, केशव अवस्थी सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



