संतरागाछी–यशवंतपुर एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तित, अब यलहंका से संचालित होगी सेवा
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कोलकाता, 28 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी–यशवंतपुर मार्ग पर संचालित एक्सप्रेस ट्रेनों के टर्मिनल में अस्थायी परिवर्तन की घोषणा की है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार दिसंबर 2025 में कुछ निर्धारित तिथियों पर यशवंतपुर के स्थान पर यलहंका से ट्रेन सेवायें प्रारम्भ और समाप्त होंगी। यह परिवर्तन ट्रेन संख्या 02863 और 02864 पर लागू रहेगा।
02863 संतरागाछी –यलहंका एक्सप्रेस (प्रत्येक गुरुवार) -यह ट्रेन चार दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक संशोधित टर्मिनल के साथ चलेगी।
संतरागाछी से प्रस्थान- दोपहर 12:50 बजे, यलहंका आगमन- रात्रि 00:15 बजे मार्ग में समय और सभी ठहराव पूर्ववत ही रहेंगे।
02864 यलहंका–संतरागाछी एक्सप्रेस (प्रत्येक शनिवार) यह सेवा छह दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक परिवर्तित व्यवस्था के अंतर्गत चलेगी।
संतरागाछी आगमन- दोपहर 13:25 बजे, यलहंका से प्रस्थान- प्रातः 04:50 बजे -इस ट्रेन के समय और सभी ठहराव भी पूर्वनिर्धारित 02864 विशेष सेवा के समान रहेंगे।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशन एवं टर्मिनल की जानकारी अवश्य सत्यापित कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



