सोनपुर मेला फुटबॉल प्रतियोगिता में सारण बना चैंपियन

फुटबॉल

सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित अंडर-19 अंतर प्रमंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार खेला गया जिसमें सारण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंगेर को 2-1 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता के संयोजक रूपनारायण ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 9 प्रमंडल की टीमों ने भाग लिया था और सभी टीमों ने अत्यंत शानदार एवं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला सारण और मुंगेर के बीच हुआ जो बेहद रोचक और रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी।

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में, सारण के खिलाड़ियों ने अपने कलात्मक खेल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी बेहतरीन रणनीति और दमदार खेल की बदौलत सारण ने मुंगेर पर 2-1 की निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। मैच के समापन पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने विजेता टीम सारण और उपविजेता टीम मुंगेर के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार