सारण पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब रैकेट का किया भंडाफोड़, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025

सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। छपरा पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में मकेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेवा घाट के समीप एक बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिए शराब की एक बड़ी खेप जिले में खपाने की तैयारी है। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मकेर थाना पुलिस ने रेवा घाट के पास सघन नाकेबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध दस चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 9546.84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है और मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला निवासी राणा राम गोढ़ारा पिता पाबु राम, ग्राम शक्तिनगर, थाना गुडामालाणी टाकुबेरी के रूप में हुई है। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे जिले में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
पुलिस के अनुसार इस पूरे नेटवर्क के पीछे शामिल अन्य सिंडिकेट सदस्यों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और भंडारण में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सारण पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह सतर्क है।
मकेर पुलिस द्वारा की गई यह बरामदगी इस अभियान की एक बड़ी सफलता है। नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।इस छापेमारी में मकेर थानाध्यक्ष और उनकी टीम के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। पुलिस की इस तत्परता ने जिले में सक्रिय शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



