सारण पुलिस ने किया डकैती की खबर का खंडन

सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र में बीते 11 दिसंबर 2025 को हुई एक घटना को डकैती के रूप में प्रसारित किए जाने वाली मीडिया खबरों का खंडन किया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह घटना विधिक रूप से डकैती की श्रेणी में नहीं आती है, बल्कि यह लूटपाट का मामला है। मशरक थाना द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, घटना के संबंध में पीड़ितों द्वारा प्राप्त लिखित आवेदन में यह बात स्पष्ट की गई है कि घटना में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता थी। अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया।

आवेदन में गहने और लगभग 40,000 रुपये की राशि लूटे जाने की बात दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि डकैती की विधिक परिभाषा के अनुसार किसी भी घटना को डकैती तब माना जाता है जब उसमें पांच या उससे अधिक व्यक्तियों की संलिप्तता हो। चूंकि इस मामले में चार ही व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है, इसलिए यह घटना डकैती नहीं है।

मशरक थाना ने पीड़ितों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना के हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। सारण पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि दोषी व्यक्तियों की पहचान कर शीघ्र ही उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार