सत शर्मा ने डीडीसी अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)।भाजपा ने दशकों की उपेक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर में सच्चा जमीनी स्तर का लोकतंत्र बहाल किया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने में डीडीसी प्रतिनिधियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की कि विकास कतार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने अनुच्छेद 370 के ऐतिहासिक निरस्तीकरण के बाद जम्मू और कश्मीर में 3-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दशकों में पहली बार लोगों को वास्तविक शक्ति हस्तांतरित की गई, जो क्षेत्र में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भाजपा की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सत शर्मा ने कांग्रेस, एनसी और पीडीपी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये पार्टियां चाहे वे दिल्ली में हों या जम्मू-कश्मीर में स्थानीय प्रतिनिधियों को सशक्त बनाने से इनकार करके जानबूझकर लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां कभी नहीं चाहतीं कि आम नागरिकों को आवाज मिले। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण को अवरुद्ध करके अनगिनत विकास कार्यों को रोक दिया और लोगों को कुछ राजनीतिक परिवारों की सनक पर निर्भर रखा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



