
जम्मू, 10 जनवरी । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ जम्मू के बख्शी नगर स्थित काशी नगर शिव मंदिर में दर्शन करने गए। नेताओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और देश की शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक एकता के लिए प्रार्थना की।
पूजा के बाद श्रद्धालुओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि वर्ष 2026 सोमनाथ मंदिर पर हुए बर्बर हमले के 1000 वर्ष और इसके ऐतिहासिक पुनर्निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है, जो इसे गहन राष्ट्रीय चिंतन और सामूहिक संकल्प का क्षण बनाता है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ आज केवल एक मंदिर के रूप में ही नहीं बल्कि सदियों की कठिनाइयों के बावजूद भारत की सभ्यतागत दृढ़ता, आस्था और निरंतरता के जीवंत प्रतीक के रूप में खड़ा है।
सत शर्मा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मनाने के लिए वर्ष 2026 को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाया जाएगा जो सहनशीलता, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय आत्मसम्मान की भावना को समर्पित है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को देश भर के लोगों ने शिव मंदिरों में ओंकार मंत्र का जाप, पूजा और आरती करके सामूहिक आध्यात्मिक आंदोलन में भाग लिया और सोमनाथ स्वाभिमान को याद किया।
---------------



