सत शर्मा को गुरु रविदास की 650वीं जयंती के आधिकारिक समारोह हेतु प्रधानमंत्री को बीआरएचएफ का पत्र प्राप्त हुआ
- Neha Gupta
- Jan 14, 2026

जम्मू, 14 जनवरी ।
जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा को आज ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (बीआरएचएफ) की ओर से एक औपचारिक ज्ञापन प्राप्त हुआ जिसमें भारत सरकार से फरवरी 2027 में गुरु रविदास जी की 650वीं जयंती को आधिकारिक रूप से मनाने का आग्रह किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित इस पत्र में गुरु रविदास जी के जीवन शिक्षाओं और अमर विरासत को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक समारोहों की एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। इसमें उल्लेख किया गया है कि बीआरएचएफ, यूनाइटेड किंगडम में मुख्यालय वाला एक वैश्विक, गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है जो गुरु रविदास जी द्वारा प्रतिपादित समानता, सामाजिक न्याय और आध्यात्मिक उत्थान के शाश्वत मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए भारत और कई अन्य देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
इस पत्र के माध्यम से बीआरएचएफ ने प्रधानमंत्री से इस ऐतिहासिक अवसर को उचित राष्ट्रीय महत्व के साथ मनाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। फाउंडेशन ने भारत भर में वर्ष भर चलने वाले समारोहों के समन्वय हेतु “गुरु रविदास आराधना जन्म शताब्दी समारोह” के बैनर तले एक आधिकारिक राष्ट्रीय समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है।
---------------



