अरावली बचाओ–जीवन बचाओ के नारे के साथ खाचरियावास करेंगे मौन सत्याग्रह

जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अरावली बचाओ–जीवन बचाओ का नारा केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं,बल्कि उत्तर भारत के भविष्य और मानव अस्तित्व से जुड़ा हुआ मुद्दा है।

खाचरियावास ने बताया कि 21 दिसंबर (रविवार) सुबह 11 बजे वे अपने निवास खाचरियावास हाउस सिविल लाइन से मौन पैदल यात्रा करते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचेंगे। वहां डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष 45 मिनट का मौन सत्याग्रह कर अरावली के संरक्षण की मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला जल संरक्षण,पर्यावरण संतुलन और जलवायु नियंत्रण की रीढ़ है। इसके विनाश से जल संकट, प्रदूषण और पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ रहा है। ऐसे में अरावली को बचाना हमारे अस्तित्व को बचाने जैसा है। खाचरियावास ने आमजन,पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों से इस मौन सत्याग्रह में शामिल होकर अरावली संरक्षण के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश