पानीपत के गांव मनाना की सरपंच पर लगे घोटालों का जिला उपायुक्त ने भेजा नोटिस
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पानीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के गांव मानना की सरपंच रेखा पर गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि विकास कार्यों और पंचायत भूमि को पट्टे पर देने में पाई गई गड़बड़ी के चलते जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समालखा द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई है, जिसमें सरपंच को दोषी ठहराया गया।
नोटिस के अनुसार, पंचायत ने 18 एकड़ भूमि की बोली लगाई थी, लेकिन यह सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई। सरपंच पर इस 18 एकड़ भूमि की बोली के पैसे जब्त करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत की यह 18 एकड़ भूमि, जो पिछले कई वर्षों से पट्टे पर दी जा रही थी, उसे हाल में बनाए पट्टों में शामिल नहीं किया गया। न ही इसकी बोली लगाई, जबकि निरीक्षण के दौरान यह पूरी भूमि खेती के अधीन पाई गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि खसरा नंबर 49/4-5 और 50/1 की लगभग तीन एकड़ भूमि ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे पर दी गई है। जबकि रिकॉर्ड के अनुसार, यह भूमि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना 2008 के तहत 100 वर्ग गज के प्लॉट काटने के लिए निर्धारित थी। इन प्लॉटों की रजिस्ट्री प्लॉट धारकों के नाम पहले ही हो चुकी है।
जांच में पाया गया है कि सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग कर ये गड़बड़ियां की है। इस लिए सरपंच रेखा के खिलाफ हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत मनाना सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेवजह तंग किया जा रहा है, हमारे द्वारा पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर उन्होंने जिला उपायुक्त को झूठी शिकायते देनी शुरू कर दी। फिलहाल प्रशासन की जांच पूरी नहीं हुई है, जो कि अधर में अटकी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



