हिसार : बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में आग

चालक ने समय रहते उतार दिया बच्चों को, बड़ा हादसा टला

हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो गांव

स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल की बस में बच्चों को ले जाते समय आग लग गई। समय रहते ड्राइवर

को आग का पता चल गया और सभी बच्चों को धुआं उठते ही नीचे उतार लिया गया जिससे बड़ा

हादसा टल गया। बच्चों के उतारते ही बस में आग तेजी से फैल गई और वह पूरी तरह जलकर खाक

हो गई।

बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर के समय जब बच्चो की छुट्‌टी हुई, तो बच्चे

बस में बैठ गए। इसी दौरान ड्राइवर ने बस स्टार्ट की तो उसमें आग लग गई। इसके बाद बच्चों

को बस से नीचे उतारा गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी देर में दमकल गाड़ी मौके

पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे से सभी बच्चे डर और सहमे हुए हैं। ड्राइवर

और बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्कूल के मालिक नवीन कुमार का कहना है कि बस में अचानक

आए शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं

और स्कूल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न

हो।

आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहारी राघो में स्कूल की छुट्टी के तुरंत बाद

बस में बच्चे बैठाने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने वाहन स्टार्ट किया, उसी समय अचानक शॉर्ट

सर्किट हुआ और कुछ ही सेकेंड में बस के इंजन वाले हिस्से से धुआं उठने लगा। स्थिति

संभलती इससे पहले आग ने तेजी पकड़ ली और पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। बस ड्राइवर

ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस के दरवाजे खोले और सभी बच्चों को तेजी से बाहर निकाल

दिया। कुछ शिक्षक और स्टाफ भी दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर

ले जाया गया। बच्चों में से किसी को खरोंच तक नहीं आई, वहीं ड्राइवर भी पूरी तरह सुरक्षित

है। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने पहुंचकर आग

पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर की देरी भी

बड़ा हादसा बन सकती थी। गर्मी और धुएं के कारण आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का

माहौल बन गया था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों

ने ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि उसकी फुर्ती ने

आज एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर