राज्य आपदा मोचन बल इकाई मंडी ने जेएनवी पंडोह में किया स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
मंडी, 27 नवंबर (हि.स.)। राज्य आपदा मोचन बल मंडी इकाई ने पीएमश्री जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें राज्य आपदा मोचन बल इकाई मंडी स्थित तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह के द्वारा जवाहर नवोदय स्कूल के 550 बच्चों तथा 25 स्कूल के स्टाफ ने इस प्रोग्राम में भाग लिया। जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने स्कूल के बच्चों को एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी । स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों को सीपीआर, चोकिंग, बेसिक लाईफ स्पोर्ट, फर्स्ट रिसपोन्डर व मैडीकल फर्स्ट रिस्पॉडंर, फ्लड रैस्क्यू, ब्लीडिंग कन्ट्रोल करने के तरीके और आपदा के दौरान पीड़ित को उठाने और आपदा ग्रस्त जगह से सेफ जगह तक ले जाने की के लिये इमरजैन्सी व नॉन इमरजैन्सी मूव के बारे में जानकारी दी गई व बच्चों से भी प्रैकटिस करवाई गई ।
एसडीआरएफ की टीम का नेतृत्व राज्य आपदा मोचन बल मध्य खण्ड मण्डी के प्रभारी श्री खजाना राम जी की अगुवाई में निरीक्षक विनोद ठाकुर, मुख्यआरक्षी देवेंद्र कुमार, बलविंद्र सिंह, मदन लाल, सुनिल दत्त, रमेश कुमार के साथ कुल 22 जवानों ने स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ को उपरोक्त जानकारी उपलब्ध करवाई । इस आयोजन के समाप्त होने के बाद स्कूल के उप प्रिसिंपल महोदय ने एसडीआरएफ के द्वारा इस बरसात में किए गए कार्यों की सराहना की व उप-पुलिस अधिक्षक व प्रभारी राज्य आपदा मोचन बल का इस प्रोग्राम को करवाने के लिए आभार व्यक्त किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



