केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना को दीं कई सौगात, विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
- Admin Admin
- Nov 27, 2025


गुना, 27 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रवास के दौरान बामौरी और सिंघवासा क्षेत्रों के दीर्घकालिक विकास से जुड़ी लगभग 75 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नए विद्युत सब-स्टेशन, सड़क एवं रेलवे ओवरब्रिज सहित अनेक कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि ये परियोजनाएं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प से प्रेरित होकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करेंगे और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा, नए अवसर और बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत करेंगे। उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और संवेदनशील मार्गदर्शन से इन महत्वपूर्ण योजनाओं को मूर्त रूप मिल पाया हूं। मेरे लिए यह विकास कार्य अपने परिवार समान गुना के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प है। आप सबका स्नेह ही मेरी शक्ति है, और मैं वचनबद्ध हूँ कि आपके विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता पूरी निष्ठा से जारी रहेगी।
तीन दिवसीय प्रवास पर गुना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सुबह जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में वन-टू-वन संवाद कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद जिला प्रशासन को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी अंकित सोनी भी उपस्थित रहे। इसके बाद सिंधिया ने महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बमोरी विकासखंड के ग्राम हनुमानमूंडरा में बनाए गए चार नए विद्युत सबस्टेशन हनुमानमूंडरा, कालीभोंट, करोंद और धनवाड़ी का शुभारंभ किया गया। वहीं पांच नई सड़कों और कपासी हाई स्कूल भवन का उद्घाटन भी किया गया।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा और जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का हर नागरिक सुविधाओं और आधारभूत ढांचे के बेहतर स्तर का हकदार है, जिसे पूरा करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। दोपहर में सिंधिया सिंगवासा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां से उन्होंने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित परियोजना सिंगवासा पर 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से हजारों लोगों को जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। __________________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर



