सूर्यनगरी के दो स्काउटस को राष्ट्रीय युवा आइकॉन पुरस्कार

जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर की रेंजर भानु तंवर तथा रोवर अमन गिरी को प्रयागराज में यूथ आईकॉन आफ इंडिया पुरस्कार से नवाजा गया है।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के सीनियर रोवर अमन गिरी और सीनियर रेंजर भानु तंवर द्वारा मानवता की सेवा में अपनी निरंतर सेवाएं, राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण तथा दुनिया के बड़े मानवीय समागम महाकुंभ प्रयागराज में अपनी सक्रिय भूमिका को देखते हुए प्रयागराज स्थित काली रमन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय यूथ आइकॉन अवार्ड से विभूषित किया गया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से देश के युवाओं की सक्रियता अनुशासनशील सेवा राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और उनके समाज द्वारा सम्मान अधिक प्रोत्साहित करने में सहायक होता है। सीओ गाइड निशु कंवर, जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़, जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने युवाओं की उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित की। ग्रुप लीडर डॉ एसएल नामा ने बताया कि सूर्यनगरी आगमन पर इनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश