गंगासागर मेला के लिए सियालदह सेक्शन से 156 विशेष ट्रेनें, सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
कोलकाता, 02 जनवरी (हि. स.)। गंगासागर मेला के मद्देनजर सियालदह शाखा से कुल 156 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह जानकारी सियालदह मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि नामखाना और काकद्वीप जाने के लिए प्रतिदिन 23 जोड़ी ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
रेल प्रशासन के अनुसार, इस बार ट्रेनों की संख्या में पहले की तुलना में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कुल सात दिनों में ये 156 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष लाइनों की व्यवस्था की गई है। गंगासागर मेला के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालु एमयूटीएस एप के जरिए टिकट भी ले सकेंगे। ये सभी विशेष ट्रेनें प्रतिदिन प्लेटफॉर्म संख्या 15 और 16 से रवाना होंगी।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क और मेडिकल डेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले की तुलना में अधिक संख्या में रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। करीब 400 रेलवे सुरक्षा बल के जवान गंगासागर मेला के दौरान इस व्यवस्था में लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



