कठुआ के कंडी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी, डीआईजी शिव कुमार की लोगों से सतर्क रहने की अपील

Search operation underway in Kandi area of ​​Kathua, DIG Shiv Kumar appeals to people to remain alert


कठुआ 14 जनवरी । कठुआ जिले के कंडी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद चल रहे सुरक्षा बलों के संयुक्त तलाशी अभियान के बीच जम्मू संभाग के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने आम लोगों से सतर्क रहने और सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी नागरिक को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देती है, तो वह बिना देरी किए नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा जांच चैकी से संपर्क करे।

डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और लोगों के सहयोग से ही किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सकता है। डीआईजी ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अफवाहों से बचना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर फैल रही अपुष्ट और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अफवाहें न केवल भ्रम फैलाती हैं बल्कि सुरक्षा अभियानों में बाधा भी उत्पन्न कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कठुआ के कंडी क्षेत्र में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान पूरी सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है। इस दौरान नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान से जुड़ी किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को समय पर सार्वजनिक किया जाएगा।

---------------