कठुआ में वंदे मातरम् अभियान का दूसरा दिन उत्साह से संपन्न
- Neha Gupta
- Jan 20, 2026

कठुआ, 20 जनवरी । राष्ट्रीय गौरव वंदे मातरम् अभियान के फेज दो के तहत कठुआ जिले की सभी उप-मंडलों बिलावर, बनी, बसोहली और हीरानगर में देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया तथा व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों, वन विभाग, सेना, छात्रों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली जिससे राष्ट्रीय एकता और हरित संदेश को मजबूती मिली।
---------------



