द्वितीय हुगली सेतु पर कंटेनर लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)।

दूसरे हुगली पुल पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हावड़ा से कोलकाता की ओर जा रहा कंटेनर लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में लदा कंटेनर उछलकर पुल पर जा गिरा और डिवाइडर के बीच फंस गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में कोलकाता की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और वह सीधे डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के बाद पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। चालक और खलासी सुरक्षित तरीके से ट्रक से बाहर निकल आए। पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे।

पुलिस का कहना है कि कंटेनर डिवाइडर के बीच फंस जाने के कारण पुल की बाकी लेन को चालू रखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। साथ ही शनिवार सुबह होने की वजह से वाहनों की संख्या कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही देर में पुल पर फिर से सामान्य रूप से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर