इंफाल ईस्ट में सुरक्षा बलों ने किए 27 बम निष्क्रिय, केवाईकेएल कैडर गिरफ्तार, हथियार बरामद

इंफाल, 2 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इंफाल ईस्ट जिले के थौबल डैम थाना अंतर्गत मोंग्लाम गांव क्षेत्र के पास एक सुरक्षित स्थान पर 27 देशी बमों को निष्क्रिय किया। अधिकारियों द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार, ये बम उक्त क्षेत्र से बरामद किए गए थे, जिन्हें सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट किया गया।

इसी दिन सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) के एक सक्रिय कैडर टेकचम मणि मैतेई उर्फ जैकब (51) को गिरफ्तार किया। वह थौबल जिले के वांगजिंग वांगखेई का निवासी है और वर्तमान में इंफाल ईस्ट जिले के वांगखेई निंगथेम पुखरी मापाल, लेन नंबर-5 में रह रहा था। उसके कब्जे से एक एचपी कीबोर्ड, एक मोबाइल हैंडसेट और एक आधार कार्ड बरामद किया गया।

एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल ईस्ट जिले के इरिलबुंग थाना अंतर्गत लंगदुम नुंगजेंगबी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बरामद सामग्री में एक देशी निर्मित .32 पिस्तौल मैगजीन सहित, एक 12-बोर एसबीबीएल बंदूक, एक राइफल, दो नंबर-36 हैंड ग्रेनेड, विभिन्न कैलिबर के 135 राउंड कारतूस, दो लाथोड शेल, चार पोम्पी शेल, विभिन्न हथियारों की छह मैगजीन, तीन डेटोनेटर, चार 7.62 मिमी चार्जर क्लिप, एक ट्यूब लॉन्चर और दो बाओफेंग वायरलेस रेडियो सेट शामिल हैं।

सुरक्षा बलों ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश