मणिपुर में अफीम की खेती नष्ट, उग्रवादी व वसूलीकर्ता गिरफ्तार

इंफाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में समन्वित अभियान तेज करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया, प्रतिबंधित संगठनों के कई सक्रिय कैडरों और वसूलीकर्ताओं को गिरफ्तार किया तथा विभिन्न जिलों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए।

अभियान में सेनापति जिले के सेनापति थाना क्षेत्र अंतर्गत नगाटन हिल रेंज में सुरक्षा बलों, वन विभाग के अधिकारियों और एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने लगभग 40 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। अभियान के दौरान अफीम की खेती में उपयोग की जा रही 11 अस्थायी झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया, वहीं उर्वरक, नमक, सिंचाई पाइप, स्प्रे पंप और अन्य सामग्री भी नष्ट कर दी गई।

उग्रवादी और वसूली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे तलाशी और कॉम्बिंग अभियानों के तहत कई गिरफ्तारियां की गईं।

प्रतिबंधित संगठन केसीपी (नोयोन) के कैडर नंदेइबाम रोसेन मैतेई (36), निवासी युमनाम पटलों ममांग लेईकाई, इंफाल ईस्ट जिले को कोंगपाल चिंगंगबाम लेईकाई से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके साथ ही प्रीपाक (प्रो) के सदस्य और वसूलीकर्ता थौदम नानाओबी उर्फ इशिंगचाओबा उर्फ नाओबीचा (50), निवासी उरिपोक याम्बेम लेईकाई, इंफाल वेस्ट जिले को लांबोई खोंगनंगखोंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

इसके अलावा आरपीएफ/पीएलए के कैडर वाहेंगबाम बिमल मैतेई उर्फ लुवांग उर्फ मणि (26) को लांफेल थाना क्षेत्र के नगराम इलाके से गिरफ्तार किया। वह थांगमेइबंद लौरुंग पुरेल लेईकाई, इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है। उसके पास से ‘गवर्नमेंट ऑफ द पीपुल्स री-पब्लिक ऑफ नगालिम’ के नाम से जारी 10 कथित मांग पत्र, तीन मोबाइल फोन, एक पॉकेट डायरी, आधार कार्ड और एक सफेद मारुति अल्टो कार बरामद की गई।

हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी बरामदगी भी अलग-अलग स्थानों से हुई। थौबल जिले के इकोप पट क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने दो कार्बाइन, एक इम्प्रोवाइज्ड .303 राइफल, दो इम्प्रोवाइज्ड सिंगल बोल्ट-एक्शन राइफल, एक नंबर-36 उच्च विस्फोटक हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, एक स्मोक ग्रेनेड, विभिन्न कैलिबर के 14 राउंड कारतूस और चार मैगजीन बरामद कीं।

वहीं इंफाल ईस्ट जिले के याइंगांगपोकपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटुम चिंग और सनासाबी की पहाड़ियों से हथियार और युद्ध सामग्री जब्त की है। बरामद सामान में एक सिंगल बैरल राइफल, बिना मैगजीन की देशी एके राइफल, एक बोल्ट-एक्शन राइफल, एक नंबर-36 हैंड ग्रेनेड, तीन सैन्य हेलमेट, प्लेट सहित एक बुलेटप्रूफ जैकेट, 81 मिमी और 51 मिमी की इम्प्रोवाइज्ड लाइट लॉन्च ग्रेनेड (पैरा बम), विभिन्न हथियारों के 20 जीवित कारतूस और दो ट्यूब लॉन्चर शामिल हैं।

इस बीच काकचिंग जिले के काकचिंग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरा चिंगवांगबा इलाके में मणिपुर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को पकड़ा। आरोपितों की पहचान नोंगथोम्बाम किशन सिंह (25) और बिमोल सिंह नोंगथोम्बाम (30), निवासी लुवांगसंगबाम माखा लेईकाई, इंफाल ईस्ट जिले के रूप में हुई है। उनके पास से 1,008 बीयर कैन और एक मारुति जिप्सी वाहन बरामद किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थांगजिंग की तलहटी से विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इनमें विस्फोटक से भरा एक स्थानीय रॉकेट, कुल लगभग चार किलोग्राम वजनी पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, तीन पोम्पी शेल (प्रत्येक तीन किलोग्राम), 23 सिंगल बैरल राउंड और दो खाली कारतूस शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि राज्य भर में उग्रवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने, वसूली पर लगाम लगाने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक कॉर्डन, तलाशी और कॉम्बिंग अभियान लगातार जारी हैं, ताकि मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल की जा सके और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश