नए साल से पहले सोनमर्ग और गांदरबल जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)।
नए साल की तैयारियों को लेकर सोनमर्ग और गांदरबल जिले के अन्य हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसपी खलील पोसवाल के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके। एसडीपीओ कंगन राजीव रैना, एसएचओ सोनमर्ग अफाक मजीद, और एसएचओ गंड रायस अहमद सहित कंपनी कमांडर और सहायक कमांडेंट सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पूर्ण जांच की जा रही है। कई नाके और चेकपोइंट स्थापित किए गए हैं और सुरक्षा बल उच्च सतर्कता बनाए रखे हुए हैं। इन बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्थाओं का उद्देश्य स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नए साल की खुशियों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



