गणतंत्र दिवस को लेकर राजौरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया

राजौरी 21 जनवरी (हि.स.)।

गणतंत्र दिवस को लेकर राजौरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पुलिस सेना और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है वहीं प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार तलाशी अभियान और वाहन चेकिंग की जा रही है।

प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे सुरक्षा बलों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA