कठुआ में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी, जैश का ठिकाना ध्वस्त, संदिग्ध वस्तुएं बरामद, एक जवान घायल

Security forces continue search operation in Kathua, Jaish hideout destroyed, suspicious items recovered, one soldier injured


अपडेट

कठुआ 08 जनवरी । कठुआ के बिलावर के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें जैश के ठिकाने को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कई खाने-पीने की चीजें और संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। इस अभियान में एसओजी का एक जवान घायल हो गया। एसएसपी कठुआ मोहित शर्मा आईपीएस ने खुद इस अभियान की कमान संभाली थी।

गौरतलब हो कि बीते बुधवार की देर शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया और कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद कीं। इस मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान में सुरक्षा बलों ने जैश के ठिकाने को ध्वस्त किया, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। वहीं इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

---------------