शोपियां में बाग से बरामद आईईडी को सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
श्रीनगर, 21 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के एक बाग से बरामद इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस से पहले चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान दक्षिण कश्मीर के अवनीरा गांव के एक बाग से लगभग 6 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि आईईडी को बाद में नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



