उधमपुर जिले के ऊंचे इलाकों में संदिग्ध हलचल के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के ऊंचे इलाकों में संदिग्ध हलचल की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घेराबंदी और चलाया है।
अधिकारियों के अनुसार बलोथा इलाके में तीन संदिग्ध लोगों की मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के चिगला-बलोथा इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। बसंतगढ़ एक पारंपरिक घुसपैठ के रास्ते पर है, जिसका इस्तेमाल अक्सर पाकिस्तानी आतंकवादी करके कठुआ में अतंरराष्ट्रीय सीमा पार करते हैं। आतंकी कश्मीर घाटी में आगे बढ़ने से पहले जम्मू क्षेत्र में डोडा और किश्तवाड़ जिलों की ओर ऊंचे इलाकों से गुजरते हैं।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



