नेपाल में भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंच का प्रतिनिधि मंडल नेपाल के पर्यटन सचिव से की मुलाकात
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
अररिया, 10 जनवरी(हि.स.)।
नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यवहार और मारपीट मामले में भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर शनिवार को भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच का एक प्रतिनिधि मंडल नेपाल कोसी प्रदेश के वन पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्रालय के प्रदेश सचिव इंद्र सापकोटा से मुलाकात की।
मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सलाहकार महेश साह स्वर्णकार और पर्यावरण विद सुरेश शर्मा ने कोसी प्रदेश के वन पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्रालय के प्रदेश सचिव इंद्र सापकोटा से मुलाकात कर भारतीय पर्यटकों को नेपाल में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन मंत्रालय के सचिव इंद्र सापकोटा को बताया कि भंसार इलाके मे शौचालय की व्यवस्था नहीं है,जिससे महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही पर्यटक के पास नगद राशि अधिक होने पर कानूनी शिकंजा और गिरफ्तारी के भय से भी अवगत कराया गया।
सचिव सापकोटा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि कुछ दिन के अंदर ही सीमा पर पर्यटक मैत्री स्वयंसेवक को नियुक्त किया जायेगा,जो ट्रैफिक पुलिस हो अन्य सुरक्षा कर्मी के कार्य की निगरानी के साथ पर्यटक का पूरी तरह से सहयोग करेगा। वही पर्यटक पूरी तरह से नेपाल मे सरकार के मापदंड के अनुरूप नेपाली रूपये लेकर जा सके, इसके लिए वन पर्यटन मंत्री भीम पराजूली के द्वारा निर्देशित किया जा चूका है। पर्यटक कितने रूपये ले लकर नेपाल मे किस जगह तक कितने दिनों तक रहेंग, इसको लेकर पूरी तरह से ऑनलाइन इंट्री होगी,जिसके बाद सिर्फ बॉर्डर पर जांच होगी और जांच स्टीकर लगने के बाद नेपाल में पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
कोसी प्रदेश मे रहे रामधूनी को अयोध्या और जनकपुर से जोड़ने के लिए कोसी प्रदेश सरकार तैयारी करने की बात कही गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान प्रभु रामचंद्र के द्वारा सुनसरी जिले के जंगल मे धूनी जलाया था, जो अब तक अनवरत जल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



