गणतंत्र दिवस से पहले कठुआ में सुरक्षा समीक्षा बैठक, एसएसपी मोहिता ने सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
- Neha Gupta
- Jan 20, 2026

कठुआ, 20 जनवरी । गणतंत्र दिवस-2026 के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने मंगलवार को जिला पुलिस लाइन कठुआ में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करना और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना था।
बैठक में सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईबी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा एसपी ऑप्रेशन कठुआ मुकेश टिब्रवाल आईपीएस, डिप्टी कमांडेंट आईआरपी 19वीं बटालियन के.वी. सिंह, अतिरिक्त एसपी कठुआ राहुल चारक तथा सभी एसडीपीओ उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में उच्च स्तर से प्राप्त विभिन्न सुरक्षा इनपुट्स पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी कठुआ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने संसाधनों को सक्रिय करते हुए कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी जुटाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह के राष्ट्रविरोधी एवं असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में सफल न हो सकें।
एसएसपी मोहिता शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 घंटे सतर्कता, सीमा क्षेत्रों में नाकों को मजबूत करने, संवेदनशील स्थानों पर संयुक्त और आकस्मिक नाके, गश्त एवं निगरानी बढ़ाने, संभावित ड्रोन ड्रॉपिंग क्षेत्रों में विशेष निगरानी तथा रात के समय रैंडम नाके व घात लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों और किरायेदारों का सत्यापन कराया जाए। इसके साथ ही होटलों और अन्य ठहरने की जगहों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने को कहा गया। एसएसपी कठुआ ने सभी एजेंसियों से आपसी समन्वय और प्रभावी कार्यवाही पर जोर देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस-2026 का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न होना चाहिए।
बैठक के बाद एसएसपी कठुआ ने जिला पुलिस लाइन के विभिन्न सेक्शनों,पीसीआर, ईआरएसएस, शहीद गैलरी तथा यूटी स्तर की सीसीटीवी डी3सी परियोजना का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
---------------



