पीआईबी पटना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बिहार के उप मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पटना, 31 दिसंबर (हि.स.)।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना के अपर महानिदेशक एस. के. मालवीय तथा सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर अधिकारियों ने राज्य में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी। साथ ही मंत्रालय के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं, सरकारी नीतियों तथा विकासात्मक पहलों के प्रभावी प्रचार-प्रसार में पीआईबी की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



