वरिष्ठ पेंशनर्स ने 8वें वेतन आयोग का लाभ दिलाने की जनप्रतिनिधियों से की अपील
- Admin Admin
- Nov 27, 2025


महोबा, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की ओर से गुरुवार को जनपद की दोनों विधानसभाओं के विधायकों और एमएलसी से प्रदेश के पेंशनरों की प्रमुख समस्याओं एवं मांगों को मुख्यमंत्री के माध्यम से निस्तारित कराने की मांग की गई है। पेंशनर्स सेवा संस्थान ने 8वें वेतन आयोग का लाभ पेंशनरों को दिए जाने की मांग को लेकर 29 नवंबर को थाली कटोरी बजाकर मौन जुलूस निकाला जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान ने विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी एवं चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत को मांग पत्र सौंपा। संगठन के महामंत्री बी. के. तिवारी ने सदर विधायक को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि पेंशनर समाज का वह वर्ग है, जिसने अपने जीवन का बहूमूल्य समय प्रदेश एवं समाज की सेवा में समर्पित किया है। शासन के द्वारा पेंशनरों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की है।
सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने पेंशनरों की समस्याओं एवं मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा, शिव कुमार त्रिपाठी, जगदीश कुमार, रामशरण त्रिपाठी, बसंतलाल, सलीम, अरूण खरे, अरविन्द खरे, लघुचन्द्र नारायण अरजरिया समेत अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



