हिसार : योगेश कोहली ने जीती एक और इंटरनेशनल टेनिस फैडरेशन ट्रॉफी
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
इस साल में सीनियर टेनिस प्लेयर योगेश कोहली की यह 11वीं इंटरनेशनल टेनिस फैडरेशन
ट्रॉफी
हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। द टेनिस प्रोजेक्ट द्वारा वल्र्ड टेनिस टूर आईटीएफ
एमटी 400 सीनियर टेनिस प्रतियोगिता का 22 से 29 नवंबर तक गुरुग्राम में आयोजन किया
गया। इस प्रतियोगिता में हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली ने एक बार फिर
से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती है। वर्ष 2025 की यह उनकी 11वीं
इंटरनेशनल टेनिस फैडरेशन ट्रॉफी है।
योगेश कोहली ने रविवार काे कहा कि वे निरंतर अपने खेल को तराश रहे हैं और वल्र्ड रैंकिंग
में सुधार के साथ-साथ उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर देश का नाम
रोशन करने का है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से वे देश का सिर ऊंचा कर सके तो उनके
लिए यह बड़े गर्व की बात होगी। योगेश कोहली देश के सीनियर टेनिस खिलाड़ी हैं और पूरी
दुनिया के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों में उनकी बेस्ट रेंकिंग 67 है।
उन्होंने कहा कि कड़ी
मेहनत और निरंतर अभ्यास के साथ-साथ फिटनेस भी इस खेल के लिए जरूरी है जिसके लिए वे
अभ्यास के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखते हैं। टेनिस के करियर में ये प्रतियोगिताएं
तो एक पड़ाव हैं अभी काफी लंबा सफर तय करना है। उल्लेखनीय है कि ये प्रतियोगिताएं दुनिया
भर के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों की रैंकिंग के लिए होती है जिसमें खिलाडिय़ों के खेल के
प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वल्र्ड रैंकिंग निर्धारित की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



