पीएसपीबी इंटर यूनिट सीनियर क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में बीपीसीएल ने दर्ज की जीत
- Admin Admin
- Dec 11, 2025

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। पीएसपीबी इंटर-यूनिट सीनियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी जयपुर में शुरू हुआ। इसमें पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) की मेंबर ऑयल कंपनियों की नौ टीमें इस मशहूर चैंपियनशिप टाइटल के लिए मुकाबला करेंगी। जिसका फैसला 15 दिसंबर को होगा। इस टूर्नामेंट को गेल (इंडिया) लिमिटेड होस्ट कर रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में गेल (इंडिया) लिमिटेड के डायरेक्टर (एचआर) आयुष गुप्ता चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। उनके साथ मंच पर गेल (इंडिया) लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सीण्सआर),अनूप गुप्ता, गेल जयपुर के सीजीएम (ओएंडएम),डॉ. आर.एस. वेलमुरुगन,गेल (इंडिया) लिमिटेड के सीजीएम (एचआर) और पीएसपीबी की मेंबर सेक्रेटरी सबीना चौधरी भी मौजूद थी।
आयुष गुप्ता ने हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का गर्मजोशी से स्वागत किया और टूर्नामेंट में उनके परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश भर में खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए गेल की चल रही प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, और वरिष्ठ खेल पेशेवरों के मार्गदर्शन और प्रेरणा के माध्यम से युवा एथलीटों को सशक्त बनाने वाली पहलों पर जोर दिया। देश भर में खेलों को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के लिए पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड की भी सराहना की। पीएसपीबी की सदस्य सचिव सबीना चौधरी ने सभी सदस्य कंपनियों के प्रति उनकी उत्साही भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने जयपुर में टूर्नामेंट के अनुकरणीय प्रबंध और सफल मेजबानी के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड की भी सराहना की। आयोजन की औपचारिक शुरुआत करते हुए आयुष गुप्ता ने उद्घाटन शॉट खेला, जिससे टूर्नामेंट आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ।
दिन का पहला मैच भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और गेल (इंडिया) लिमिटेड के बीच खेला गया, जिसमें बीपीसीएल ने 20 ओवर में 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। बीपीसीएल के राजिंदर सिंह को 82 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में एचपीसीएल ने ओएनजीसी लिमिटेड को हराया। एचपीसीएल ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए और ओएनजीसी को 6 विकेट लेकर 161 रन पर रोक दिया। एचपीसीएल के ओपनर प्रसाद बोले को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



