वोटिंग एप में मतदाता सूची क्रमांक जरूरी,टीएमसी की चुनाव आयोग से मांग
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मुंबई,07 जनवरी , (हि.स.) ।ठाणे मनपा आम चुनाव जनरल 2025 को देखते हुए, वोटर्स को ज़्यादा आसान और तेज़ सर्विस देने के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी 'वोटिंग पावर' ऐप में वोटर लिस्ट का सीरियल नंबर दिखाने का प्रोविज़न करने की मांग की गई है। इस बारे में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे ने माननीय सेक्रेटरी, स्टेट इलेक्शन कमीशन, महाराष्ट्र स्टेट को एक लेटर के ज़रिए इन्फॉर्म किया है।
'वोटिंग पावर' ऐप के ज़रिए वोटर्स को नगर निगम आम चुनाव के लिए तय विधानसभा क्षेत्र नंबर, वोटर लिस्ट पार्ट नंबर के साथ-साथ वार्ड नंबर और बूथ नंबर की जानकारी आसानी से मिल रही है। लेकिन, संबंधित बूथ पर वोटर लिस्ट में वोटर के नाम के सीरियल नंबर की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे यह संभावना है कि वोटिंग के दिन पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग ऑफिसर नंबर 1 को पूरी लिस्ट चेक करके वोटर का नाम ढूंढना पड़ेगा, जिससे वोटिंग प्रोसेस में देरी हो सकती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए 'वोटिंग अथॉरिटी' ऐप के सर्च इंजन में वोटर का सीरियल नंबर नगर निगम वार्ड नंबर, लिस्ट सेक्शन (बूथ) नंबर के साथ दिखाने के लिए ज़रूरी इंतज़ाम और उपाय करने की मांग की गई है। इससे वोटिंग प्रोसेस को आसान, तेज़ और ज़्यादा ट्रांसपेरेंट बनाने में मदद मिलेगी, ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



