काठमांडू, 13 जनवरी (हि.स.)। कॉल बाइपास में शामिल 7 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की टीम ने मंगलवार को ठमेल के ज्याठा स्थित एक रेस्टोरेंट से उन्हें गिरफ्तार किया।
सीआईबी के प्रवक्ता एसएसपी शिवकुमार श्रेष्ठ के अनुसार गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों में 33 वर्षीय लिउ पान, 31 वर्षीय गाओ झिकुन, 41 वर्षीय लिउ जियानवेई, 41 वर्षीय ही दु शुआंगसेंग, 38 वर्षीय पेङ काङ, 49 वर्षीय चाई झिचिङ और 42 वर्षीय झाङ हाओ शामिल हैं।
नेपाल टेलिकॉम और एनसेल के समन्वय से सीआईबी ने मंगलवार को ज्याठा में चीनी नागरिक लिउ पान द्वारा संचालित रेस्टोरेंट पर छापा मारा और सभी को हिरासत में लिया।
जांच में सामने आया है कि इस रेस्टोरेंट को शेल्टर बनाकर एक चीनी गिरोह कॉल बाइपास का संचालन कर रहा था। सीआईबी ने उनके खिलाफ आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



