महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में हुआ सप्तदिवासीय विशेष शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ
- Admin Admin
- Jan 12, 2026

गोरखपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की माता अनुसुइया इकाई द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुआ। यह शिविर युवाओं में सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ सुरिंदर सिंह द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जी. एन. सिंह, वैज्ञानिक सलाहकार उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी (समाजसेवी) एवं धनंजय पांडेय, कार्यक्रम समन्वयक (राष्ट्रीय सेवा योजना) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के सांस्कृतिक चरण में स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों ने समारोह को प्रेरणादायी एवं अनुशासित वातावरण प्रदान किया।
मुख्य अतिथि डॉ. जी. एन. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है और एनएसएस जैसे कार्यक्रम युवाओं को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि अश्वनी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को उनके आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक धनंजय पांडेय ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सप्त दिवसीय विशेष शिविर को अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भाव के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु प्रेरित किया।
अंत में स्वयंसेवक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम माता अनुसुइया इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुमन यादव के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



