जम्मू में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण दृश्यता हुई कम, जनजीवन और परिवहन व्यवस्था प्रभावित
- Neha Gupta
- Jan 12, 2026

जम्मू, 12 जनवरी । सोमवार सुबह जम्मू भर में भीषण ठंड का मौसम रहा और घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई जिससे जनजीवन और परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई। सुबह के समय कम दृश्यता के चलते शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही और सामान्य सुबह की तुलना में कम वाहन दिखाई दिए।
यातायात अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रमुख सड़कों और शहर के प्रवेश द्वारों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालक सावधानी से गाड़ी चला रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की स्थिति ने जम्मू हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को भी प्रभावित किया जिससे निर्धारित उड़ानों में देरी हुई। घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते सोमवार सुबह जम्मू से श्रीनगर, जम्मू से दिल्ली और जम्मू से इंदौर जाने वाली तीन उड़ानें विलंबित हुईं।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय परिचालन प्रभावित हुआ और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौसम की स्थिति के अनुसार उड़ानों की आवाजाही में बदलाव किया गया। यात्रियों को अद्यतन समय सारिणी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई। मौसम अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में सर्दियों की सुबह के दौरान ऐसी स्थितियां आम हैं और तापमान और नमी के स्तर के आधार पर ये रुक-रुक कर जारी रह सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और यात्रियों से सुबह के समय घने कोहरे के बीच यात्रा करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है।



