राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर: 23 जिलों में कोहरा-शीतलहर का अलर्ट, 27 जिलों में स्कूल बंद

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रदेश के 23 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सीकर, झुंझुनूं, जयपुर समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है।

भीषण सर्दी के चलते प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को भी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। वहीं जोधपुर जिले में सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कर दिया गया है।

प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि दिन में भी रात जैसी सर्दी महसूस हो रही है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान मात्र 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर के रात के न्यूनतम तापमान के बराबर रहा।

राजधानी जयपुर भी इस दौरान शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर), पिलानी (झुंझुनूं) और चूरू से ज्यादा ठंडी रही। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रह सकता है।

सीकर जिले के फतेहपुर में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दिल्ली–बीकानेर नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 60 मीटर रह गई। कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक के अनुसार अगले पांच दिनों में मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है। फतेहपुर में फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

कोटपूतली-बहरोड़ के बहरोड़ क्षेत्र में बुधवार रात से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो गुरुवार सुबह तक घना हो गया। नेशनल हाईवे-48 सहित स्टेट हाईवे पर विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण जयपुर–दिल्ली रूट की ट्रेनें 30 से 40 मिनट की देरी से चल रही हैं। क्षेत्र में रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बुधवार को श्रीगंगानगर के अलावा बीकानेर (13.5), बारां (14.3), कोटा (14.9), भीलवाड़ा और चूरू (15.5), करौली (15.6), झुंझुनूं (16.6), सिरोही (16.1), पिलानी (16.7), अलवर (16.8) और वनस्थली (टोंक) में 16.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया। इन सभी शहरों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही।

पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के सभी जिलों तथा उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

जयपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम मापी गई। इसके साथ ही कई जिलों में दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित